Satya Dharam Bodh Mission

1. स्वदेश के संबन्ध में विज्ञान मूलक सत्य धर्म प्रवर्तक भगवान देवात्मा की धर्म-शिक्षा |

1.  प्रत्येक जन के लिए यह अति आवश्यक है, कि वह अपने देश तथा देश वासियों के साथ अपना अति घनिष्ट सबंध अनुभव करे । तथा अपने देश वासियों के सम्बन्ध मेंअपने आपको प्रत्येक नीच-गति से मुक्त  रखने तथा इसके ठीक विपरीत प्रत्येक उच्च-गति दायक भाव के उतपन्न वा उन्नत करने की आवश्यकता को भलीभाँत अनुभव कर ।

काश : हम सबके शुभ का मार्ग प्रशस्त हो !!
Exit mobile version