12 अप्रैल 2019 को डिवाइन स्कूल रुड़की ;जहा° अभावग्रस्त बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं द्ध में प्रथम तल को भगवान् देवात्मा की स्मृति में समर्पित किया
गया। गुरु देवात्मा जी के सूक्ष्म संरक्षण में मिशन की ओर से इस स्कूल को निरन्तर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है, उसकी प्रशंसा करते हुए एवं आभार प्रकट करते हुए स्कूल प्रबन्धन ने ऐसा निर्णय लिया है। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों व स्थानीय गणमान्य नागरिकों व मिशन के कुछ सदस्यों को डाॅ. नवनीत जी ने सम्बोधित किया एवं रिबन काटकर इस स्कूल के प्रथम तल को भगवान् देवात्मा जी की स्मृति में समर्पित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रायः 200 बच्चों को यूनिफाॅर्म, बैग, बोतल, शूज एवं पाठ्य पुस्तकें व काॅपिया° मु∂़त भेंट की गई। बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान व हर्ष देखने लायक था।
इस अवसर पर श्रीमान् जवाहर लाल जी, वी.के. अग्रवाल जी, सुश्री अनिता जी, श्री ओके अग्रवाल जी, श्री आर. सी. गुप्ता जी, ≈षा मेहता जी, ब्रिजेश गुप्ता जी,
नवीन कुमार जी, श्रीमती मनीषा सिंघल जी व श्रीमती शाहिदा जी आदि ने सामान वितरण में सहायता की व समारोह की शोभा बढ़ाई। इन बच्चों का शुभ हो!