Satya Dharam Bodh Mission

क्या मरने के पश्चात पुनर्जन्म होता है ?

एक मित्र ने प्रश्न किया है, कि क्या मरने के पश्चात पुनर्जन्म होता है ?

आपकी सेवा में उत्तर उपस्थित है ।
नहीं, कदापि नहीं । मरने के पश्चात कोई जीव पुनर्जीवित नहीं हो सकता । यदि ऐसा मान लिया जाए, तो यह प्रकृति के विश्वव्यापि अटल नियमों के विरुद्ध केवल एक गप्प होगी, क्योंकि हर बार नया जीव जन्म लेता है । उसके जन्म के पीछ वैज्ञानिक सत्य एवं प्रकृति का करोड़ों वर्षों का जीवंत इतिहास साक्षी है ।

Exit mobile version