रुड़की आई.आई.टी. परिसर के निकट स्थित भंगेड़ी नामक गा°व में एक राजकीय प्राइमेरी स्कूल में 18 अप्रैल 2019 को स्टेशनरी वितरण के अवसर पर डाॅ. नवनीत जी ने बच्चों को नीती शिक्षा दी। प्रो. कमलेश चनर््ीा जी व उनके साथ एस. के. वैश्य जी व एस. सी. श्रीवास्तव इस अवसर पर मौजूद रहे तथा उन्होंने बच्चों को स्टेशनरी बा°टी। स्कूल के भले के लिए कुछ विचार विमर्श किया गया। 03 मई को पुनः इन साथियों व स्थानीय कुछ समाजसेवा के इच्छुक व्यापारियों को साथ लेकर नवनीत जी पुनः गए तथा बच्चों को नीती की बातें बताईं। इन बच्चों का शुभ हो!
Share this post